Chairperson Message

Chairperson Message

“शिक्षा की जड़ें कड़वी होती हैं, परन्तु फल हमेशा मीठा होता है l” परमपिता परमात्मा ने सभी प्राणियों में केवल मनुष्य को ही ऐसा वरदान दिया है जिससे वह शिक्षा के अस्त्र से अपने जीवन में आकाश की ऊंचाइयों को छू सकता है l शिक्षा किसी जाति, धर्म, छोटे-बड़े, काले-गोरे की बपौती नहीं है l यह गरीबी के आंसुओं को बड़ी शालीनता से पोंछ सकती है l आज समाज और शिक्षण संस्थाएं केवल मेरीट के चक्कर में फंसे है l नैतिक मूल्यों की तरफ किसी का ध्यान नहीं है l शिक्षा का अर्थ केवल अक्षर ज्ञान तक करना उचित नहीं है l शिक्षित होने का वास्तविक अर्थ तो छात्र का सर्वांगीण विकास होता है l एस. आर. डी. पब्लिक स्कूल इस मनोरथ को सही अर्थों में पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है l शिक्षकगण बधाई के पात्र हैं जो देश के भावी कर्णधारों को अच्छी तरह तराश कर तैयार कर रहें है l संस्था का ध्येय है जो आप आज और अभी कर रहे हैं उसे सर्वश्रेष्ठ करें l मैं छात्रों और संस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ l जय हिन्द l

राम गोपाल (पूर्व उपनिदेशक, शिक्षा विभाग हरियाणा)